कोरोना के चलते अटेवा ने नहीं मनाया काला दिवस

गरीब व असहायों को राशन खरीदने के लिए दी आर्थिक मदद



बुलन्दशहर : अनूपशहर नगर में अटेवा संगठन द्वारा इस बार एक अप्रैल को काला दिवस के रूप में नहीं मनाया गया है अटेवा ने पूरे देश को कोरोना संक्रमण से जूझने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गरीब व असहाय लोगों की मदद करने का कार्य काला दिवस ओर किया है बता दें कि पिछले काफी समय से अटेवा संगठन पेंशनविहीन लोग के हक की लड़ाई लड़ता आ रहा है आज तक अटेवा संगठन इसी दिशा में संघर्षरत भी है अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि कोरोना वायरस से देश ही नहीं पूरे विश्व भर में महामारी घोषित की गई है यह समय विरोध का नहीं अपितु मानवता व देश के प्रति सच्ची आस्था बनाये रखने का है इसी क्रम में अटेवा संगठन द्वारा गरीब व असहाय लोगों की मदद करने का प्रण लिया है अटेवा संगठन द्वारा समर्थित एमएलसी प्रत्याशी अर्चना शर्मा को भी निर्धन व असहाय लोगों की मदद के लिए कहा गया है अटेवा समर्थित अर्चना शर्मा एमएलसी स्नातक प्रत्याशी मेरठ,सहारनपुर मण्डल, ने असहाय लोगों की राशन खरीदने के लिए आर्थिक मदद की। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति छोटी काशी में भूखा नहीं सोएगा साथ ही उन्होंने कहा कि यह मानव शरीर मदद और सेवा के लिए ही मिला है इसका सत्कर्मों में प्रयोग करना ही सर्वथा उचित है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व चेयरमैन मंजू शर्मा, प्रमोद राणा व संजय सैनी आदि मौजूद रहे।