कोरोना के युद्धवीरों पर पुष्पवर्षा कर उत्साह बढ़ाया

 खानपुर के बुद्धिजीवियों ने पुलिसकर्मियों व सफाई कर्मियों पर बरसाए फूल



बुलन्दशहर : खानपुर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है लेकिन महामारी के दौर में भी अपनी जान की परवाह किये बिना अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे युद्धवीरों का नगर के बुद्धिजीवियों ने पुष्पवर्षा कर उत्साहवर्धन किया इस मौके पर नगर के लोगों ने पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मियों को फूल माला पहना कर सम्मानित भी किया कोविड-19 वायरस की चपेट में आने के बाद भारत की स्थिति भी बिगड़ती जा रही है लेकिन देश में आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए लोग लगातार अपनी सेवाएं आमजन को दे रहे हैं इसी कड़ी में पुलिस कर्मी व सफाईकर्मी सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं जान की बाज़ी लगाकर पूरे नगर की सुरक्षा में लगे इन युद्धवीरों का नगर के शहीद चौक पर बुद्धिजीवी तबके ने पुष्पवर्षा कर फूलमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर जय भगवान सैनी ने कहा कि हमें अपने युद्धवीरों पर गर्व है जो अपनी और अपने परिवार की चिंता किये बिना पूरे समाज की सुरक्षा में लगे हुए हैं मौके पर मौजूद सभी लोगों ने नगरवासियों से घरों से बाहर न निकलने व प्रशासन के सहयोग की अपील भी की है इस मौके पर चमन गुप्ता,अनिल गोयल, वीरेंद्र माहुर,धर्मेन्द्र माहुर,राजकुमार सिंघल, विनोद चौहान,वीरेंद्र शर्मा,जयवीर सिंह,नानक वाल्मीकि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।