कोरोना महामारी के चलते समाजसेवी लगातार हर गरीब जरूरत मंद परिवार की कर रहे हैं मदद


बुलन्दशहर : पहासू सम्पूर्ण देश में आज लॉक डाउन का 16 वा दिन है शासन प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मी रात दिन मेहनत कर रहे हैं, इसी  क्रम में गाँव कुँवरपुर के समाज सेवी सूर्य प्रताप सिंह राघव जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर हर जरूरत मंद परिवार की मदत कर रहे हैं लगातार आज पांचवे दिन सूर्य प्रताप सिंह राघव ने खुर्जा, पहासू, छतारी  क्षेत्र के लोगों को राशन, भोजन, एवं अन्य उपयोगी जरूरत का सामान गरीब परिवारो के बीच में जाकर उनको मुहैया कराया उन्होंने बताया कि में लोगों के बीच में जाकर निःस्वार्थ भाब से उनकी सेवा करता रहूंगा जब तक हमारा देश इस कोरोना महामारी से निजात नही पा लेता उनके साथ समाज सेवी कुलदीप शर्मा, संदीप राघव, मंगल ठाकुर, सेंकी राघव, राजू बालाजी, एकलव्य मयंक माथुर आदि समाजसेवी साथ रहे।