उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, योगी सरकार ने यूपी सरकार ने 15 जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया है।यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा इन जिलों में 13 अप्रैल तक कोई भी आवाजाही नहीं होगी यहां तक की सामानों की होम डिलिवरी होगी।
यूपी सरकार ने जिन 15 जिलों को पूरी तरह से सील किया है, वह हैं- लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, बस्ती, सीतापुर और सहारनपुर इन जिलों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा।