कोरोना से लड़ने को एड्रा इंडिया ने दी डिटोल साबुन की 17280 टिक्कियां


नोएडा : जनपद में कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह लॉक डाउन है ऐसे में समाजसेवी, गैरसरकारी संस्थाएं और समर्थ लोग पीड़ित और आम जनता की सेवा में जुटे हैं कुछ लोग भोजन बांट रहे है तो कुछ अन्य जरूरी सामान इसी कड़ी में अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए एड्रा इंडिया व रेकिट बैंकिजर ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, को कोरोना कंट्रोल रूम के लिए डेटोल साबुन की 17280 टिक्की प्रदान कीं यह साबुन संस्था के परियोजना प्रबंधक अमित शुक्ला एवं जिला समन्वयक रिकेश कुमार ने प्रदान किया मुख्य विकास अधिकारी ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए संस्था की ओर से किये गये सहयोग व पहल की सराहना की है एड्रा इंडिया व रेकिट बैंकिजर के रवि भटनागर ने बताया डेटोल बनेगा स्वच्छ इंडिया ने कोरोना से लड़ने के लिए प्रशासन को डेटोल साबुन की 17280 टिक्की प्रदान की हैं उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए इस वक्त लगातार हाथ धोते रहना जरूरी है इसके डेटोल साबुन कोरोना के खिलाफ युद्ध में एक महत्वपूर्ण हथियार है जनपद में हर व्यक्ति के हाथ में यह हथियार जरूरी है उन्होंने बताया अभी आगे भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को इसकी और आपूर्ति की जाएगी रवि भाटनागर ने बताया एड्रा इंडिया जिले के चुनिंदा 70 विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा का कार्यक्रम पहले से ही संचालित कर रहा है इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों व समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है।