गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला था म्रतक
गाजियाबाद : यूपी में कोरोना वायरस के चलते 6 वीं मौत हो गई है। गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने वाले वाले एक युवक की रविवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई। वह कोरोना वायरस से संक्रमित था। कोरोना के बढ़ते मामलों और मौत के बढ़ते आंकड़े के मद्देनजर हालात चिंताजनक दिखाई दे रहे हैं।
युवक की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोनी के राम पार्क में जहां युवक रहता था उस इलाके को सील कर दिया है। उसके परिवार के 9 लोगों को क्वारैंटाइन करने के लिए एमएमजी अस्पताल भेज दिया है। बताया गया है कि युवक करीब 50 लोगों के संपर्क में आया था।