बुलन्दशहर : तहसील सदर के मेन गेट पर सैकड़ों की तादाद में महिलाऐ राशन वितरण हेतु खड़ी रही और उससे ज्यादा वापस हो चुकी थी किन्तु दूरी बनाए रखने की ऐत्यादी का अनुपालन देखने को नही मिला जबकि तहसील सदर ओर कोतवाली देहात की दूरी मात्र कुछ ही मीटर की होने के बाबजूद भी आम जनता को समझने के लिए कोई भी अधिकारी,कर्मचारी मौके पर खड़े नही मिले है एसडीएम सदर, ने बताया कि 150 राशन पैकेटों का प्रबन्ध किये जाने के बाद भी भीड़ बढ़नी शुरू हो गई और राशन खत्म हो गया किन्तु कतार में खड़ी महिलाओं की भीड़ खत्म नही हुई आखिर क्या वाकई में गरीबो को राशन मुहैय्या करवाया जा रहा है या फिर कुछ राशन वितरण हेतु पैकेट तैयार कर गरीबी का मजाक बनाया जा रहा है ।
कोरोना वायरस डिस्टेंस अनुपात टूटा सदर तहसील के मेन गेट बुलन्दशहर