कोटेदार गरीब जनता के राशन पर डाल रहे हैं डाका


बुलन्दशहर : डीएम रविंद्र कुमार की बड़ी कार्रवाई के बाद राशन डीलर की आई कई कमियां सामने। कोविड-19 को लेकर के जहां केंद्र और प्रदेश सरकार गरीब जनता की हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं और सामाजिक लोग भी अपने द्वारा  गरीब जनता की मदद कर रहे हैं उनको खाना बांट रहे हैं वही जनपद बुलन्दशहर की कोतवाली स्याना क्षेत्र के गांव नयावास के अंदर राशन डीलर गरीब जनता के राशन पर डाका डालता हुआ नजर आ रहा है कोरोना वायरस की महामारी घातक बीमारी में भी नहीं रुक रही कालाबाजारी और घटतौली से लेकर एक यूनिट कम देने का मामला राशन डीलर कर रहा है गरीबों का शोषण जबकि बुलन्दशहर के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार राशन डीलरों सहित एक अधिकारी पर भी कार्रवाई कर चुके हैं फिर भी राशन डीलर अपने कारनामों से बाज आने के लिए तैयार नहीं है गरीब जनता को सरकार द्वारा राशन पूरा देने के पहले ही सरकार आदेश कर चूकी है उसके भी कटौती करता आ रहा है बुलन्दशहर क्षेत्र के गांव नयाबास मे राशन डीलर है जो कि गरीब जनता को सरकार से मिलने वाला राशन के अंदर भारी मात्रा में कटौती करता है और गरीब जनता से राशन के पैसे भी ज्यादा लेता है हर किसी को दो यूनिट पर 2 किलो कम और पैसे ज्यादा काटे गए और 5 यूनिट पर 5 किलो अनाज कम दिया गया है गरीब जनता ने इस राशन डीलर की बहुत शिकायत की है यह गरीब महिलाओं के साथ  बदसलूकी भी करता है महिलाओं और गरीब ग्रामीणों द्वारा बताया गया  है सभी को राशन कम देता है पैसे भी ज्यादा काटता है पहले भी इसकी शिकायतें लोगों द्वारा की गई है अगर इस राशन डीलर की कोई शिकायत करता है यह राशन डीलर लोगों को धमकी भी देता है उससे कहता है शहर में मेरा बहुत अनुभव है और मेरी बहुत अच्छी पकड़ है में तुझे भविष्य में देख लूंगा एसडीएम स्याना सुभाष सिंह ने कहा है कि राशन डीलरों को पहले ही सुनिश्चित कर दिया गया है कि जितना सरकार द्वारा राशन जनता को दिया जाना है जनता को पूरा राशन दिया जाए अगर कोटेदार दोषी पाया जाता है तो कोटेदार के खिलाफ  कठोर कार्रवाई की जाएगी।