कोविड 19 से बचने के लिए समाज सेवियों ने पूरे गांव में बाटें मास्क


बुलन्दशहर : विश्व स्तर माहामारी कोविड 19 के कारण देश को बचाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉक डाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर  3 मई तक कर दिया है जिससे कि हमारा देश सुरक्षित रह सके ऐसे ही देश मे कई समाजसेवी मौजूद हैं ऐसी ही समाज  सेवा के लिए गांव हिसारा के युवाओं ने पूरे गांव के लिए घर घर जाकर मास्क वितरित किये गांव के लोगो को समाज सेवियो ने हर वक्त घर पर रहने के लिए कहा और घर से बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य पहने बहा के लोगो को सोशल डिस्टेन्स के बारे में  भी बताया गया गांव हिसारा में समाजसेवी राजीव कुमार एन टी पी सी  ठेकेदार, विष्णु कुमार , रामबाबू सिंह डीलर प्रमोद कुमार, अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे हैं ।