सौ परिवारों के लिए राशन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कराया उपलब्ध
गौतमबुद्धनगर : जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की प्रेरणा से कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के नागरिक एवं स्वैच्छिक संस्थाएं निराश्रित मजदूरों एवं असहाय को सहायता करने के लिए आगे आ रही हैं। इसी क्रम में आज वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में उनके सभी कार्यालय स्टाफ के द्वारा 100 परिवारों के लिए राशन के पैकेट अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय को उपलब्ध कराए हैं ताकि निराश्रित मजदूरों एवं परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।