लाॅक डाउन का कडाई से पालन करा रही अगौता पुलिस

 पुलिस गांव-गांव जाकर संभ्रांत लोगों से मीटिंग कर कहा कानून का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज करके होगी कानूनी कार्यवाही



बुलन्दशहर : अगौता कोरोना महामारी के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन घोषित है जिसको लेकर जनपद बुलन्दशहर की पुलिस लाॅकडाउन का कडाई से पालन कराती नजर आ रही है जिसको लेकर गुरुवार को अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, ने अपने समस्त पुलिस बल के साथ ग्राम अहमदपुर टाढां,बहंगवा,लौहगरा,रायपुर कतौरी,आदि दर्जनों गांव में गस्त करके संभ्रांत लोगों के साथ मीटिंग कर कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया व समस्त ग्राम वासियों से शासन प्रशासन के सहयोग की अपील की सभी ग्रामीणों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बाहर से आये हुए लोगों की सरकारी स्कूलों में क्वारैंटाइन करने की व्यवस्था ग्राम प्रधान द्वारा की गयी है कोई भी सन्दिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये जाने पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चैकअप कराएं और यदि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी कई लोगों की शिकायत मिलने पर उनके घर जाकर उनको पुलिस ने नोटिस थमाया और कहा कि यह पहली और अंतिम चेतावनी है अगर आगे से कोई शिकायत आई तो तुरन्त मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी दरअसल जनपद बुलन्दशहर में कोरोना के कुछ मामले पॉजिटिव पाये जाने के कारण सरकार ने जनपद के उन इलाकों को सील कर किसी भी तरह की आवाजाही पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी है जिसको लेकर पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में काफी सतर्कता बरत रही है।