लाक डाउन में वरदान साबित हो रही एम्बुलेंस सेवा कोविड-19

 पूरे समर्पणभाव से कार्य रहे हैं एम्बुलेंस कर्मचारीस          मय से पहुँच रही हैं 108 102 और ए.एल.एस



बुलन्दशहर : लाकडाउन में जहां हर कोई घरों में रहने को मजबूर है वहीं किसी भी मरीज को अस्पताल आने या अस्पताल से जाने में तकलीफ न हो इसके लिए एम्बुलेंस कर्मचारी दिन रात एक किए हुये हैं बुलन्दशहर के एम्बुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डा. सुष्पेंद्र कुमार ने बताया वर्तमान में जनपद में लोगों के लिए 108 102 और ए.एल.एस. एम्बुलेंस  सेवा निशुल्क उपलब्ध है जिले में अभी हमारे पास 85 एम्बुलेंस हैं जो 24 घंटे लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर हैं वहीं सेवा प्रदाता संस्था जीवीकेईएमआरआई के राज्य प्रमुख किशोर नायडू ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मचारी और इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर की टीम लोगों की सेवा के लिए युद्धस्तर पर अपनी सेवाएं दे रही है लांकडाउन में बेहतर एम्बुलेंस सेवा से जहां कोरोना के प्रकोप से बचने में मदद मिल रही है वहीं हार्टअटैक या एक्सिडेंट समेत अन्य आपातकालीन समस्यों से निपटने में लोगों की हर संभव मदद की जा रही है उन्होने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है हमारे सभी कर्मचारी स्वेछा भाव से एक योद्धा के रूप में सेवाएं दे रहे हैं इसके लिए सभी कर्मचारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होने बताया कि वायरस कोविड-19 के प्रोटोकाल के मुताबिक कालसेंटर में कर्मचारियों के बीच की दूरी बढ़ा दी गई है फील्ड में जाने वाले एम्बुलेंस कर्मचारी कोविड-19 के प्रोटोकाल को पूरी तरह फालो कर रहे हैं जीवीकेईएमआरआई के राज्य प्रमुख ने बताया कि वर्तमान में यूपी में एम्बुलेंस सेवा 108 की 2200, एम्बुलेंस सेवा 102 की 2270 और ए.एल.एस की 250 एम्बुलेंस 24 घंटे अपनी निशुल्क सेवा दे रही हैं सचमुच के हैं योद्धा पहले डर लग रहा था लेकिन अब कोई डर नहीं लगता है हम सभी यहां 24 घंटे कार्य कर रहे हैं ऐसे कठिन समय में हमें लोगों की मदद करने का मौका मिला है यह हमारे लिए एक सौभाग्य की बात है अनिल कुमार ईएमटी बुलन्दशहर सभी लोग घर पर हैं और हम यहां एम्बुलेंस चालक की ड्यूटी कर रहे हैं अब तो आर्मी वाली फीलिंग आ रही है ऐसा लग रहा है कि हम बार्डर पर हैं लोगों को सेवाएं देते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है सत्यवीर सिंह चालक मरीज भी हैं संतुष्ट बुलन्दशहर के जिला प्रभारी राजन कुमार ने बताया लॉकडाउन के दौरान भी जनपद में होने वाली इमरजेंसी सेवा के लिए एम्बुलेंस सेवा 24 घण्टे तैयार है शुक्रवार को जनपद के लाकडाउन क्षेत्र से महिला प्रशव पीड़ा की सूचना मिली थी महिला के पति राजेश ने बताया लाकडाउन में हम लोग घबरा गए कि सरकारी अस्पताल जायें तो कैसे जाएं पुलिस सड़क पर जाते ही पीटने लगती है फिर हमारे पड़ोसी ने 108 पर काल किया हाँ कुछ ही देर में एम्बुलेंस आ गई फिर जिला अस्पताल पहुँच पाये जहां उसके बेटी पैदा हुई है उन्होंने जनपद की एम्बुलेंस सेवा की सराहना की।