लॉक डाउन का पालन करते हुए अनुयायियों ने घरों में मनाई अंबेडकर जयंती

 अंबेडकर जयंती पर सोशल डिस्टेंस का रखा विशेष ध्यान



बुलन्दशहर : स्याना में अंबेडकर अनुयायियों ने अंबेडकर जयंती सोशल डिस्टेंस व लॉक डाउन नियमों का पालन करते हुए मनाई अनुयायियों ने घरों में ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा जताते हुए नमन किया दलित बस्तियों में अंबेडकर अनुयायियों ने गलियों व घरों को गुब्बारे व फूलों से सजाया दलित समाज के अग्रणी देवानंद गौतम ने अपने संदेश में कहा कि दबा-कुचला शोषित दलित समाज बाबा साहब का ऋणी है बाबा साहेब ने शोषित समाज के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष व कार्य किया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजनीति, कानून, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र व इतिहास के अच्छे ज्ञाता थे तथा उन्होंने समाज को सटीक दिशा दी कहा कि समाज के लोगों को बाबा साहेब के संघर्षमय जीवन से सीख लेते हुए उन्नति पथ पर अग्रसर होना चाहिए शिक्षा व एकता उन्नति का बेहतर मार्ग है कहा कि देश के संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने नागरिकों को देश के प्रति वफादार व कानून का पालन करने वाले जिम्मेदार नागरिक बनाया कहा कि मौजूदा समय में नोवल कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सारी दुनिया लॉक डाउन नियमों का पालन कर रही है भारत के नागरिकों को भी लॉकडाउन नियमों का शत-प्रतिशत रुप से पालन करना चाहिए ताकि कोविड-19 को हराया जा सके देवानंद गौतम ने कहा कि नागरिक कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मुंह व नाक को मास्क अथवा गमछे से ढककर रखें हाथों को साबुन से धोकर ग्लव्स पहनें तथा किसी तरह की अस्वस्थता महसूस करने पर सरकारी अस्पताल में चिकित्सक से संपर्क करें गौतम ने कहा कि बाबा साहेब ने नागरिकों को देश व कानून के प्रति जिम्मेदार रहने का संदेश दिया समाज के लोगों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना, बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी अंबेडकर अनुयायियों ने घरों में रहकर ही हर्षोल्लास के साथ 129 अंबेडकर जयंती मनाई लॉक डाउन के चलते अंबेडकर जयंती का विस्तृत कार्यक्रम इस बार नहीं हो सका ।