लॉक डाउन में सहयोग के लिए सावन कृपाल रूहानी मिशन ने भी बढ़ाये हाथ


बुलन्दशहर : जहाँगीराबाद : पूरे विश्व में फैले कोविड-19 संक्रमण से हाहाकार मची हुई है हमारे देश में भी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है जानलेवा संक्रमण से जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग अपने-अपने घरों में ही रहने को मजबूर हैं इस घोर संकट की घड़ी में गाँव से लेकर शहरों तक लाखों गरीब, मजदूर व बेसहारा कई तरह की परेशानियों जैसे भोजन, दवाईयां आदि के संकट का सामना कर रहे हैं वहीं सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा मिशन द्वारा देश के कोने कोने में लॉक डाउन के समय से ही लगभग 300 शाखाओं की मदद से जरूरत मन्द लोगों को निरंतर सहायता प्रदान की जा रही है इसी क्रम में मिशन की जहांगीराबाद शाखा द्वारा भोजन के 90 पैकेट्स व 50 ब्रैड के पैकेट प्रशासन के प्रतिनिधियों को सौंपे गए भोजन के पैकेट बनाते समय शासन द्वारा जारी निर्देशों का भी पूरी तरह पालन किया गया ।