लॉक डाउन में संविधान को साक्षी मानकर की दहेज रहित शादी


ग्रेटर नोएडा : लॉकडाउन के चलते जेवर के दयानतपुर गांव के रहने वाले विनोद बौद्ध ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के लखनावली गांव में सादगी से प्रिया बौद्ध के साथ शादी की इन दोनों ने इस दौरान भारतीय संविधान को साक्षी मानकर वैवाहिक जीवन मे प्रवेश किया यह शादी बिना दहेज के हुई हैं दोनो का विवाह 4 अप्रैल को तय था लेकिन लॉक डाउन के कारण से टाल दिया गया था अब  लॉक डाउन आगे बढ़ने के कारण सादगी से शादी करने का फैसला लिया शादी के लिए दयानतपुर के दीप चंद बौद्ध अपने बेटे विनोद बौद्ध समेत पांच लोगो को लेकर लखनावली में हीरालाल के घर आये थे यहां विनोद बौद्ध ने हीरालाल की वेटी प्रिया बौद्ध के साथ बिना दान-दहेज के शादी की हीरालाल के अनुसार उन्होंने लॉक डाउन के नियमों का पालन किया है विवाह के लिए नोएडा के सेक्टर 11 के सिद्धार्थ बुद्ध बिहार से आकर भंते प्रज्ञा पाल ने विवाह सम्पन्न कराया दोनो ने संविधान को साक्षी मानकर संकल्प लिया दोनो पक्षों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो के हाथ सेनेटाइजर से साफ कराये गए ।