नोएडा : कोविड-19 लॉक डाउन से प्रभावित गरीब असहाय मजदूरों को भुखमरी से बचाने के लिए मजदूर यूनियन सीटू नोएडा के कार्यकर्ता दिन-रात अपनी और अपने परिवार की परवाह किए बगैर पूरे जी-जान से लगातार गरीब लोगों की मदद कर इंसानियत मानवता का धर्म निभा रहे हैं।
प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार 7 अप्रैल 2020 को भी चोटपुर कॉलोनी सेक्टर 63, सेक्टर 58 बिशनपुरा, बरोला, सिलारपुर, सेक्टर 8, 9, 10, की झुग्गी बस्तियों तथा कुलेसरा सहित कई स्थानों पर सैकड़ों लोगों को एक हफ्ते के लिए राशन की किट देकर मदद की तथा कई मजदूर बस्तियों में जिला प्रशासन के सहयोग से हजारों लोगों को खाने का भी वितरण करवाया।
साथ ही नोएडा अथॉरिटी के वर्क साइकिल 3 के वरिष्ठ अधिकारी के सहयोग से सेक्टर 50 नोएडा झुग्गी बस्ती में 50 परिवार लगभग 200 लोगों के लिए राशन का वितरण करवाया गया मजदूरों की मदद करने के लिए सीटू जिला कमेटी द्वारा गिरि जी का आभार व्यक्त किया।