नोएडा : करोना के कहर से लॉक डाउन के दौरान डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी व मीडिया कर्मी लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। तो वहीं हेल्पिंग हैंड्स से रजनी कठेरिया ने भी लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली है। डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कहा कि कोई भी भूखे परेशान परिवार व व्यक्ति की आपको सूचना मिले तो आप हमें इन्फॉर्म करें हम उन तक खाना पहुंचाएंगे और हर समस्या में आप और हम उनका मिलकर साथ देंगे।