महोबा : थाना कुलपहाड़ के अंतर्गत ग्राम खोनरिया मैं गांव के अंदर छतों के से गुजर रही 11000 वोल्टेज की पावर लाइन जिसने छत पर किसी काम से गए शख्स को अपने चपेट में ले लिया, किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से बिजली से छुटाया और आनन-फानन में जिला अस्पताल महोबा में भर्ती कराया, डॉक्टरों के मुताबिक बताया गया है, कि अब हालत में सुधार है और मरीज खतरे से बाहर है और उसे इमरजेंसी से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया ।
महोबा गांव के अंदर से गुजर रही 11000 वोल्टेज लाइन चपेट में आने से युवक बूरी तरह झूलस गया