मेरठ : में हॉटस्पॉट सील करने पहुंची पुलिस पर पथराव। सिटी मजिस्ट्रेट और दरोगा के हाथ में ईंट लगी। कल यहां के तीन जमाती पॉजिटिव आये थे। पुलिस इलाका सील करने पहुंची तो लोगों ने विरोध कर दिया। कई थानों की पुलिस फोर्स ने पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा। अब मौके पर शांति है।
मेरठ में हॉटस्पॉट सील करने पहुंची पुलिस पर पथराव