बुलन्दशहर : थाना छतारी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पहासू रोड़ ग्राम टुण्डाखेड़ तिराहे के पास से 06 अभियुक्तों को 50,000 रुपये कीमत की 13 पेटी मिस इंडिया मार्का देशी शराब व एक ओमनी कार सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण द्वारा उक्त बरामद शराब को अधिक कीमत पर बिक्री कर आर्थिक लाभ प्राप्त करते के उद्देश्य से पहासू ले जाया जा रहा था गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता कुलदीप पुत्र घनेन्द्र सिंह निवासी ग्राम दानपुर थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर, राहुल पुत्र सोनपाल सिंह निवासी उक्त, रिंकू पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ग्राम बदरखां सीरवास सिरबांस थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर, कल्लन पुत्र पन्छी सिंह निवासी ग्राम बाँसुरी कुनैमा थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर, हरिओम पुत्र नौनिहार ठाकुर निवासी रामनगर कॉलोनी थाना देहली गेट जनपद अलीगढ, जीतू उर्फ जितेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी जमनाठेर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर बरामदगी 13 पेटी मिस इंडिया मार्का देशी शराब एक ओमनी कार आगे नं0 UP-18BF-6515 व पीछे नं0 UP-13BF-6515 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना छतारी पर मुअसं-112/20 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 420/188/269/270 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
मिस इंडिया मार्का देशी शराब व कार सहित 6 शराब तस्कर छतारी पुलिस ने किये गिरफ्तार