मिशन सुरक्षा परिषद खेल प्रकोष्ठ की सभी से "अपील


बुलन्दशहर : प्रदीप गौतम मिशन सुरक्षा परिषद खेल प्रकोष्ठ जिला महासचिव बुलन्दशहर इस बार बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की जयंती कैसे मनाये 14 अप्रैल को क्या करना है लॉक डाउन का अनिवार्यत : पालन करते हुए घर पर ही सादे ढंग से जयंती मनाये सुबह जल्दी उठकर अपने घर पर ही महापुरुषों को नमन करके ध्यान साधना में बैठें व प्रातःकालीन वन्दना करें कम से कम दो घंटें बाबा साहेब की जीवनी,संविधान,अन्य पुस्तकों का गहन अध्ययन और आपस में उन पर चर्चा करें घर में उपलब्ध सामग्री से ही इच्छानुसार कोई व्यंजन बनायें पायस खीर को प्राथमिकता दें मोबाइल व सोशल मीडिया से अपने मित्रों को मंगलकामना संदेश भेजें शाम 6.00 बजे बुद्ध वन्दना करें धम्म ग्रंथ का वाचन करें यू-ट्यूब पर किसी विद्वान बौद्ध भिक्खु की देशना,भाषण सुनें अन्त में सब सुख गाथा का संगायन कर इस वैश्विक महामारी के खिलाफ सभी के स्वास्थ्य व कल्याण की मंगलकामना करें जो पैसा आप 14 अप्रैल को दान देना चाहते थे उसमें से स्वेच्छा से आधी राशि जरूरतमन्दों को भोजन सामग्री के लिए दान करें व शेष राशि विद्यालय खुलने पर आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री के लिये दान करें रात  7:30 बजे गेट के दोनों तरफ या मकान की मुंडेर पर या बालकॉनी में मोमबत्ती,बल्ब आदि सावधानी के साथ जलाएं क्योंकी तेज हवा से फसल के नुकसान का भी डर है संगठनों के दायरे से बाहर निकलकर एकरूपता में जयंती मनाएँ क्या नही करना है घर से बाहर किसी को नही जाना है असेंशियल ड्यूटी को छोड़कर किसी भी साथी ने मोमबत्ती लेने के लिए बाजार नही जाना है और ना ही बगैर अनुमति सड़क पर खाना,व्यंजन वितरण हेतु निकलना है किताबे घर पर नहीं है तब भी बाहर नहीं निकलें यदि आप फेसबुक पर लाइव आ रहे हैं तो किसी भी हालत में भड़काऊ,किसी जाति, धर्म, सम्प्रदाय की भावना को ठेस पहुंचाने वाली बात न कहें भ्रामक,राष्ट्र विरोधी,अफवाहों भरें सन्देश को फॉरवर्ड न करें आकाश में उड़ने वाले दीप,आतिशबाजी,गुब्बारों का प्रयोग नहीं करना है घर से बाहर बाबा साहब की प्रतिमा के पास इकट्ठे होकर कोई आयोजन न करें और न ही नारेबाजी करें दुनिया के सभी प्राणी सुखी हों सभी का कल्याण हो सभी को कल्याण का मार्ग मिले किसी को कोई दुख ना हो दुनिया के सभी प्राणी सुखी हों सभी का कल्याण हो सभी को कल्याण का मार्ग मिले किसी को कोई दुख ना हो दुनिया के सभी प्राणी सुखी हों सभी का कल्याण हो सभी को कल्याण का मार्ग मिले किसी को कोई दुख ना हो।