नवदीप संस्था ने लोगों से की सामाजिक दूरी बनाने की अपील

 निकट व्यवहार से ही बढ़ रहा कोरोना संक्रमण : सचिन एन.वर्मा



बुलन्दशहर : गुलावठी कोरोना संक्रमण के लोगों के बचाव में जुटी नवदीप सामाजिक विकास संस्था के पदाधिकारियों ने नगर के गली-मोहल्लों, बैंक, एटीएम तथा आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर इकट्ठा होकर तथा आपस में सट कर खड़े लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील की ऐसे लोगों से संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा ने कहा कि आज दुनिया भर में कोरोना संक्रमण केवल इसी असावधानी की वजह से फैला है यदि हम लोग आपसी व्यवहार में सतर्क रहकर सामाजिक दूरी बनाए रखें तो इस वायरस के फैलने का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा इस दौरान उन्होंने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को संस्था की ओर से मास्क देकर बिना मास्क के घर से ना निकलने की भी अपील करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जनजागरूकता सम्बन्धी पंपलेट का वितरण भी किया इस कार्य में संस्था के नगर अध्यक्ष राजा दयाल, सोनू प्रजापति, सोनू सैनी निक्की, वरुण वी.लाल, प्रशांत सेन मंगवाने, संतराम शर्मा, पीयूष गर्ग, लखन प्रजापति, संजय प्रजापति, दीपक रुड़कीवाल, दीपू सैनी, रोनित बाल्मीकि, गुरुवचन प्रजापति, मोहित प्रजापति आदि पदाधिकारियों ने प्रमुख रूप से सहयोग किया।