निर्धन सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर आरोग्य सेतु ऐप कराया डाउनलोड


बुलन्दशहर : अनूपशहर कोरोना वायरस संक्रमण के एकमात्र उपचार बचाव एवम् सावधानी के लिए लोगों को जागरूक कर भारत सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु ऐप नगर के विभिन्न मोहल्लों में निर्धन सेवा संस्थान अनूपशहर के कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर डाउनलोड कराया तथा उसके प्रयोग की जानकारी प्रदान की एवम् सभी से सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए लांक डाउन का पालन करने की अपील की इस अवसर पर युवा समाजसेवी एवम् संस्था के प्रबंधक एडवोकेट पीयूष गोयल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संक्रमण के प्रति  जन साधारण को सचेत एवम् सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जारी आरोग्य सेतु ऐप को सभी मोबाइलधारकों को अपने मोबाइल में ये ऐप डाउनलोड करना चाहिए जिसके चलते निर्धन सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घर के आस पड़ोस में जाकर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराई तथा ऐप के प्रयोग के विषय में आम जन को जागरूक कर सामाजिक दूरी बनाने एवम् लॉक डाउन का पालन करने की अपील की इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील निर्मल, डॉ दिवाकर गौड़, भरत अग्रवाल, मोहित गोयल एडवोकेट, रोमेश वशिष्ठ, आदि ने जागरूकता का संचार कर अधिक से अधिक आमजन को ये ऐप डाउनलोड करने की अपील की ।