नोएडा, बीमारी से परेशान होकर बुजुर्ग ने 9 वीं मंजिल से कूदकर दी जान

 नोएडा : स्थानीय थाना बिसरख इलाके में 65 साल के वृद्ध ने 9वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना थाना क्षेत्र स्थित साया जोन गौर सिटी (प्रथम) में घटी। घटना रविवार सुबह करीब दस बजे की बताई जाती है। बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि, आत्महत्या करने वाले बुजुर्ग लंबे समय से बीमार थे। उन्हें मधुमेह की बीमारी थी। बीमारी के चलते यह बुजुर्ग लंबे समय से तनाव में रहते थे।


रविवार को सुबह के वक्त बुजुर्ग ने फ्लैट की 9वीं मंजिल से छलांग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


आगे की कार्यवाही परिवार वालों के बयान के आधार पर और कानूनन की जा रही है।