नोएडा गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनी UP 112, ADG देंगे ईनाम

 नोएडा : गर्भवती महिला के लिए यूपी 112 में तैनात पुलिसकर्मियों ने खून देकर महिला और बच्चे की जान बचाई। सिपाहियों की इस पहल की सराहना सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। वहीं इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाते हुए ADG ने ईनाम की घोषणा की है। 


"ये था मामला"


जानकारी के मुताबिक, नोएडा के विजय कुमार नामक एक शख्स ने 112 पर फोन कर पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रजनी की डिलीवरी होने वाली है और वह ईएसआई अस्पताल में भर्ती है। ऑपरेशन से बच्चा होना है और दो यूनिट ब्लड की जरूरत है। इसके बाद पीआरवी 4668 पर तैनात पुलिसकर्मी अंजुल कुमार त्यागी और लाला राम वहां पहुंचे।


दोनों पुलिसकर्मियों ने महिला को अपना 2 यूनिट खून दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर डिलीवरी कराई। ऑपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दंपती और अस्पताल स्टाफ ने दोनों पुलिसकर्मियों की प्रशंसा कर आभार जताया।


"एडीजी ने की ईनाम की घोषणा"


यूपी 112 के एडीजी असीम अरुण ने गौतमबुद्धनगर की पीआरवी पर तैनात दो जवानों को उनके सराहनीय कार्य के लिए पांच हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ हो रही है ।