नोएडा गरीब लेबर मजदूरों की मसीहा बनकर रोड पर निकल पड़ी "रजनी कटारिया


नोएडा : कोरोना महामारी से जूझ रहा पूरा हिंदुस्तान जगह-जगह अपनी-अपनी संस्था से गरीबों की मदद के लिए लोग सामने आ रहे हैं जो एक महिला होने के बावजूद इन मजदूरों के लिए संघर्ष करने को अकेली रोड पर निकल पड़ी है, जोकि लगातार 22 दिन से सभी को खाना खिला कर उनका पेट भर्ती है, और हर तरह से उनको समझा बुझा कर जागृत करती है किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है हमारी संस्थाएं और नोएडा प्रशासन सभी की मदद करने में लगा हुआ है सिर्फ हमारा जो मिशन है वह करोना से संघर्ष करके जंग जीतना है यह सभी देशवासियों का फैसला है और सिर्फ आप सभी को इसी तरीके से रहना होगा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का विशेष ध्यान रखना होगा जिस किसी के पास मास्क नहीं होता है यह अपनी गाड़ी से निकाल कर तत्काल उसको मास्क पहनने की चेतावनी देती हैं और जागृत कर देती हैं यह मास्क जब तक हमारा देश ना जीत जाए इस कोरोना की लड़ाई से तब तक आपको लक्ष्मणरेखा के अंदर ही रहना है बाकी हम हमारी संस्थाएं नोएडा प्रशासन आप सभी के साथ हैं, 
रजनी कटारिया हेल्पिंग हैंड्स नोएडा ।