नोएडा जरूरतमंदों को खना खिलाकर मनाई हनुमान जयंती


नोएडा : सलारपुर सेक्टर 81 में भंडारे का 12 वां दिन हनुमान जयंती के रूप में सभी जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंसिग के तहत भोजन कराकर प्रसाद वितरण कर मनाया गया। इस मौके पर सेवादार के रूप में, मौजूद रहे अशोक भाटी अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सुभाष भाटी जिला पंचायत सदस्य  उमेश चंद्र भाटी राजीव भाटी अनिल भाटी रविंद्र भाटी गौरव भाटी आदि ।