नोएडा: सलारपुर सेक्टर 81,मैं अशोक भाटी अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन बिसरख ब्लॉक द्वारा आज लगातार आठवें दिन शिव मंदिर सलारपुर मेट्रो स्टेशन सेक्टर 81 पर जरूरतमंदों को खाना वितरण किया 500 से 700 जरूरतमंदों को रोज खिला रहे हैं खाना, रोज बढ़ रही है जरूरत मंदों की जनसंख्या सेवादार के रूप में मौजूद रहे उमेश चंद भाटी सुभाष भाटी नेताजी कृष्ण भाटी सिहराज गुर्जर सुरेंद्र गुर्जर राजीव भाटी अनिल भाटी नवीन भाटी निखिल चौधरी गौरव भाटी अनुज तिवारी यह सभी लोग अपने टीम के साथ कोरोना से जूझ रहे भूमि पर सभी लेबर मजदूरों को बैठा कर सोशल डिस्टेंस बनाकर इनका पेट भरते हैं लगातार इनका यह पब्लिक के लिए गरीब लोगों के लिए बहुत बड़ा महत्वपूर्ण योगदान इस महामारी से जूझ रहे गरीबों के लिए माना जाता है।
नोएडा कोरोना संकट में भाकियू के कार्यकरता गरीब मजबूरों को खिला रहे खाना