गौतमबुद्ध नगर में बने क्वारंटीन वॉर्ड में फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं का मामला थम नहीं रहा है। आंबेडकर हॉस्टल के बाद अब गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बने क्वारंटीन वॉर्ड में चारों तरफ गंदगी मिली। क्वारंटीन वॉर्ड में रखे लोगों का आरोप है कि यहां चारों तरफ गंदगी फैली है। ऐसे में बीमारी का खतरा सता रहा है। यहीं नहीं लोगों को न तो खाना मिल रहा है और न ही पानी। इसका विरोध करने पर वहां तैनात कर्मचारी लोगों को पुलिस से पिटवाने की धमकी दे रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा की ओमिक्रॉन सोसायटी में रहने वाले सुनील ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम उनको और पत्नी को 3 दिन पहले यह बोलकर ले गए थे। अभी 2 घंटे में वापस भेज देंगे। लेकिन, तीन दिन हो गए, उन्हें अब तक घर नहीं भेजा गया है। सुनील ने गलगोटिया में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। सुनील का कहना है कि यहां तो न समय पर खाना दिया जाता है और न ही पानी। लोग खाने के लिए गुहार लगाते हैं, लेकिन कर्मचारी डांटकर भगा देते हैं। ऐसा एक दिन नहीं, बल्कि रोजाना होता है।
सुनील का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने उन्हें पुलिस से पिटवाने तक की धमकी दे दी। इसके बाद क्वारंटीन वॉर्ड में रहने वाले लोग डर जाते हैं। कोई कुछ नहीं बोल पाता है। उन्होंने बताया कि वह अपनी 6 माह की बच्ची को छोड़कर यहां आए हैं। पत्नी भी यहीं है। ऐसे में बच्ची वहां परेशान है, जबकि सुनील और उसकी पत्नी में किसी तरह की कोई बीमारी नहीं है।
"परिसर में पड़ा है कूड़े का ढेर,
सुनील ने क्वारंटीन वॉर्ड में चारों तरफ गंदगी फैलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि परिसर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है। खाने के डिब्बे खुले में फेंके गए हैं। इससे कमरों में मच्छर पनप रहे हैं। लोगों को रात में सोने में दिक्कत होती है। सुनील का कहना है कि अगर गंदगी का आलम यही रहा तो यहां स्वस्थ इंसान भी बीमार हो जाएगा।