नोएडा : भंगेल सलारपुर में कोरोना युद्धवीरों का स्वागत कर किया गया सम्मानित,
प्रधानमंत्री के आदेशानुसार कोरोना के कहर में जूझ रहे देशवासी उसी में एक तरफ पुलिस डॉक्टर और सफाई कर्मियों का विशेष सहयोग, अपनी व अपने परिवार की चिंता न करते हुए रात दिन इस संकट की घड़ी में देश की सेवा में तत्पर हैं, "कोरोना युद्धवीर" इनके इस महान योगदान को देखते हुए, भंगेल सेक्टर 110 में सफाई कर्मचारियों का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कुमार गोयल बाबू लाल बंसल मुकेश बंसल प्रमोद गुप्ता मनोज सोनी देवेंद्र पंडित मुनीर कंसल पंकज गुप्ता आदि लोग समस्त टीम के पदाधिकारी गण सभी की अगवाही में स्वच्छता में विशेष भूमिका रही सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर जन स्वास्थ्य विभाग नोएडा सेकंड आर एस अग्रवाल सुपरवाइजर सतीश चंद्र शर्मा और जन स्वास्थ्य विभाग नोएडा सेकंड एरिया की फुल टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और लिफाफे के तौर पर उसमें कुछ मुद्रा दान की गई ।
नोएडा में हुआ कोरोना युद्धवीरों का भव्य स्वागत