पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाकर होंसला बढ़ाया गया
गौतमबुध नगर : गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी पुलिसकर्मियों पर भी फूल बरसाए गए।कुछ महिलाओं ने फूल बरसाए ।
यह महिलाएं और युवा भी नोएडा पुलिस वालो पर पुष्प वर्षा करते दिखाई दिए।
नोएडा पुलिस कर्मिय इसके बाद काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि इससे उनका मनोबल बढ़ा है।
आपको बताते चलें कि देशभर में सरकार द्वारा लॉक डाउन किया हुआ है। जिसके चलते सभी लोगों को प्रशासनिक अधिकारी और सभी पुलिसकर्मियों के द्वारा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ।साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है । कि कोई भी शख्स इस लॉक डाउन का उल्लंघन ना करें। क्योंकि यदि कोरोना वायरस की चैन तोड़नी है। तो निश्चित तौर पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखना बेहद जरूरी है। जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा पूरे देश में ही लॉक डाउन किया हुआ है। ताकि सभी लोग अपने घर के अंदर ही रहे।
लेकिन इस दौर में जो प्रशासनिक अधिकारी, विकास प्रधिकरण, पुलिसकर्मी एवं चिकित्सक, और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के साथ-साथ सफाई कर्मी भी जुड़े हैं ऐसे लोग वाकई बधाई के पात्र हैं ।
इन सब लोगों का ध्यान रखते हुए पुलिस कर्मियों का जोरदार स्वागत किया गया।