नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक सूचना पर सेक्टर-18 में एक पार्क में छापा मारकर 2 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस को इनके पास से ताश के पत्ते और 1200 रुपए बरामद हुए हैं।
एसीपी अरुण कुमार सिह ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि सेक्टर-18 के एक पार्क में कुछ लोग अवैध तरीके से सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताई गई जगह पर छापेमारी की तो 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी सेक्टर-4 झुग्गी झोपड़ी निवासी सनी और अमित है। जबकि इनके दो साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के पास से ताश के पत्ते और 1200 रूपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है ।