बुलन्दशहर : जनपद न्यायाधीश नीलकंठ सहाय ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा प्रेषित मेल दिनांकित 31 मार्च 2020 के संदर्भित माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिशा निर्देश के तहत जनपद न्यायालय बुलन्दशहर की सभी न्यायालयों में लम्बित पत्रावलियो की ग्रेटर अग्रेतर नियति तिथि 25 वे दिन नियत की जाती है यानी 25 अप्रैल को सभी की सुनवाई अपने-अपने न्यायालयों में सुनिश्चित की जाएगी जिसके कारण कोई भी व्यक्ति परेशान ना हो और न्यायालय के चक्कर में लगाएं नियत तिथि पर ही उपस्थित हो जिसकी सूचना सभी न्यायालयों में दे दी गई है जिसका पालन शीघ्र किया जाए सभी न्यायालय कर्मचारी अपनी-अपनी पत्रावली नियत दिनांक सुनिश्चित करें और सभी लोगों को अवगत कराया जाए क्योंकि लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने पर मजबूर ना किया जाए उन्हें सही सूचना देकर नियत तिथि पर ही न्यायालय पहुंचने की सूचना दी जाए मन्ना उच्च न्यायालय इलाहाबाद का जो भी आदेश होगा समय-समय पर अवगत कराया जाएगा।
न्यायालयों में लम्बित सभी पत्रावली 25 अप्रैल को सुनी जायेगी "नीलकंठ सहाय