पालघर और उत्तरप्रदेश मे हुई संतो की हत्या पर स्वामी विवेकानंद ग्रामीण विकास सहयोग संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी ने प्रश्न खड़ा करते हुए सबसे पूछा की आखिरी इस प्रकार की हत्या के पीछे कौन है? अब सब मौन क्यों है देश मे intolrance चिलाने वाले बुद्धि जीवी कहा गए? इस प्रकार साधु संतो की हत्या को यह देश बर्दास्त नहीं करेगा, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी से मांग करते है की वो इस घटना मे नरमी न बरतें.... दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य मे ऐसी घटना न हो, इस प्रकार के नीच मानसिकता वाले अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर निर्णय ले कर पुरे देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत कीजिये पूरा बहुसंख्यक समाज आपके साथ है ।