शिकारपुर : लाॅक डाउन के होते हुए एक बेटी ने अपने पापा के जन्मदिन पर नन्हे मुन्ने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बना कर दिया और पापा जन्मदिन मुबारक वहीं बेटी ने बताया कि पापा के जन्मदिन पर बाजार बन्द था इसलिए में कुछ नहीं ला पाई मेने अपने हाथों से पापा को एक ग्रीटिंग कार्ड बना कर दिया हैं लड़की के पापा ने बताया कि मेरी लड़की पांच साल की है मुझे अपने हाथों से बना हुआ ग्रीटिंग कार्ड दिया है जब मेने ग्रीटिंग कार्ड खोल कर देखा तो मेरी आँखों में से आसूं निकल आये मेरी बेटी ने ग्रीटिंग कार्ड अति सुन्दर बनाया है ।
पापा के जन्मदिन पर नन्ही बेटी ने अपने हाथों से बना कर दिया ग्रीटिंग कार्ड