बुलन्दशहर : खानपुर फ्लोर मिल मे खाद्य सामग्री का स्टॉक रखने व स्टॉक रजिस्टर व मापतौल का प्रमाण पत्र न दिखाने के आरोप मे फ्लोर मिल मालिक के खिलाफ क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है गुरूवार को कस्बे मे प्रदीप कुमार क्षेत्रीय विपणन अधिकारी स्याना ने संदीप कुमार पुत्र वेद प्रकाश के फ्लोर मिल का औचक निरीक्षण किया। विपणन अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान फ्लोर मिल मे चीनी, दाल, व आटा सहित करीब 392 छोटे बड़े कट्टों का स्टॉक मिला इस दौरान फ्लोर मिल मालिक से स्टॉक रजिस्टर एवं खाद्यान तोलने वाले कॉटे का बाट माप विभाग से सत्यापन प्रमाण पत्र भी मॉगा जो फ्लोर मिल मालिक द्वारा नही दिखाया गया विपणन अधिकारी ने थाने मे मामला दर्ज कराया है।
फ्लोर मिल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज