प्रतापगढ़ : जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के राजापुर (औवार) गांव में करंट की चपेट में दंपती की मौत हो गई। जिला अस्पताल में दोनों को मृत घोषित करने पर परिजनों में गमगीन माहौल है। हादसा रविवार की दोपहर में हुआ।राजापुर निवासी 65 वर्षीय भगौती प्रसाद सरोज घर पर 62 वर्षीय पत्नी जगपत्ती देवी और स्वजनों के साथ रहते थे। वह खेती किसानी करते थे, जबकि उनके तीनों बेटे प्रेमचंद्र, जय प्रकाश और विजय नासिक में कबाड़ का कारोबार करते हैं। भगौती ने घर के सामने ही टीन शेड लगवाया था। उन्होंने घर से टीनशेड तक बिजली आपूर्ति के लिए केबल खींच रखा था। टीनशेड के नीचे कपड़ा डालने के लिए एल्युमिनियम का तार बंधा है।रविवार की दोपहर करीब एक बजे तार भगौती प्रसाद सरोज टीन शेड के नीचे एल्युमिनियम के तार पर कपड़ा डाल रहे थे। इसी दौरान एल्युमिनियम के तार में करंट दौडऩे लगा। करंट की चपेट में आकर भगौती प्रसाद तार सहित जमीन पर गिर पड़े। उनकी चीख सुनकर भगौती की पौत्री वहां पहुंची तो वहां की स्थिति देखकर उसने शोर मचाया। इस पर भगौती की की पत्नी जगपत्ती देवी दौड़कर तार के पहुंच कर उन्हें उठाने लगी। इस बीच वह भी करंट की चपेट में आकर गिर पड़ी। तब तक वहां घरवालों के साथ ही मोहल्ले के लोग भी जुट गए।
प्रतापगढ़, बिजली के करंट की चपेट में आने से महिला की मौत