पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत निर्देशों को पढ़कर सुनाया गया "एसएसपी ने


बुलन्दशहर : कोरोना वायरस-19 के वैश्विक संक्रमण की वर्तमान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पुलिस को न केवल जनता की विभिन्न समस्याओं का समाधान करना है बल्कि स्वयं को भी कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक से अधिक सुरक्षित रखना है इसी के दृष्टिगत को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से पुलिस कर्मियों को अधिकतम बचाव हेतु जनपद में गठित रैपिड रिस्पांस कोरोना पुलिस टीम को साथ लेकर थाना खुर्जा नगर व पहासू क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान विभिन्न चैराहों,तिराहों,पिकेट,पीआरवी,फैन्टम,थानों,चौकी पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को थर्मल स्कैनर से चैक किया गया तथा प्रशिक्षित रैपिड रिस्पांस कोरोना पुलिस टीम में नियुक्त उ0नि0 लोकेन्द्र, मुख्य आरक्षी विजय सिंह, म0आरक्षी प्रियंका शर्मा, आरक्षी अरविंद, आरक्षी अंकित, आरक्षी अंकित नरेश द्वारा थाने,चौकी,पिकेट आदि स्थानों पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को स्वयं को सुरक्षित रखते हुए संक्रमित व्यक्ति की कैसे हैंडलिंग करनी है किस प्रकार उसके साथ व्यवहार करना है आदि के सम्बन्ध में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया जिससे उनमें सुरक्षा आत्मविश्वास एवं दक्षता का विकास हो इसके अतिक्ति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सभी पुलिस कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क जो पूरी तरह वाॅशेबल है जिनको कर्मचारीगण साबुन,डिटजेंट पाउडर से अच्छी तरह धोकर बार-बार प्रयोग कर सकेंगे आदि सामान वितरित करते हुए स्वयं तथा समाज की सुरक्षा हेतु क्या करें एवं क्या ना करें के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जारी निर्देशों को पढ़कर सुनाया गया पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिए गए कि लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत : पालन सुनिश्चित कराएं इस आपदा की घडी में स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें एवं जनसेवा के कार्य में अपनी योग्यता को सार्थक साबित करें।