अलीगढ़ : लॉकडाउन में राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही कम हो चुकी है जरूरी उपभोक्ता वस्तुओं को लेकर निकलने वाले ट्रकों सहित नाम मात्र के इक्का-दुक्का वाहन ही चल रहे हैं ऐसे में राजमार्ग पर पसरे सन्नाटे का भरपूर लाभ बेसहारा मवेशी उठा रहे हैं कवलापुर, छतमी ,गोपी अकराबाद, अलीगढ़, आदि स्थान पर जमे बेसहारा मवेशी फसल की बर्बादी का कारण भी बन रहे हैं सबसे अहम तो यह है कि आस-पास के कई गांवों में मिलाकर कहीं भी कोई आश्रय स्थल भी नहीं बनाया गया है जहां बेसहारा मवेशियों को सहारा दिया जा सके जहां इन्हें रखा जा सके ऐसे में राजमार्ग पर जगह-जगह ठांव बनाए जमे मवेशी खेतों में पहुंचकर फसल भी बर्बाद कर रहे है मौजूदा समय में गेहूं की फल बिलकुल ही तैयारी पर है इसके चलते मवेशियों के चरने के साथ ही इनके घुसने भी फसल बर्बाद हो रही है लोगों को फसल बचाने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा है तैयार फसल को बर्बाद होते देख किसानों में किसानों में असंतोष देखा जा रहा है।
राजमार्ग बना बेसहारा गौ स्थल