पोर्टल पर अधिकारियों से की शिकायत
बुलन्दशहर : जनपद में जहां जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया है कि कोई भी गरीब भूखा न सोए और उसे समय पर राशन डीलर द्वारा राशन उपलब्ध कराया जाए वहीं दूसरी तरफ राशन डीलर अपनी मनमर्जी चला रहे हैं किसी को राशन कम देते हैं तो किसी को बिल्कुल नहीं देते हैं और गांव निवासी जो अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं उन्हें डरा धमका कर भगा देते हैं,
ऐसा ही एक मामला जनपद की बुलन्दशहर सदर तहसील के थाना कोतवाली देहात के गांव कलौली में आया है जिसमें गांव करौली निवासी व्यक्ति इस्लाम खान ने बताया की हमारे गांव का राशन डीलर इकबाल जिसकी दुकान संख्या 2011063 है वह जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन कर रहा है और हम गरीब लोगों को राशन न देकर हमारे साथ अत्याचार कर रहा है राशन न मिलने से हम गरीब भूखे ही सोने को मजबूर है जब में अपना राशन कार्ड लेकर राशन डीलर के पास राशन लेने गया तो राशन डीलर इकबाल ने मुझे राशन देने से मना कर दिया कहां की पीछे से राशन कम आया है और तुझे राशन नहीं मिलेगा तथा मुझे डरा धमका कर वहां से भगा दिया और गांव निवासी नरगिस ने बताया की राशन डीलर हमें राशन नहीं दे रहा है और हमें धक्का देकर वहां से भगा देता है गांव के अन्य लोगों को भी किसी को राशन कम देता है तो किसी को बिल्कुल भी नहीं देता है गांव के जो लोग अपने हक मांगने के लिए आवाज उठाते हैं तो कहता है कि राशन पीछे से कम आ रहा है लेना है तो लो वरना यहां से भाग जाओ गांव कलौली निवासी समाज सेवी एडवोकेट आमिर ने बताया की गांव वालों के साथ राशन डीलर इकबाल द्वारा राशन न देकर अत्याचार किया जा रहा है तथा राशन डीलर द्वारा मिलीभगत करके कुछ अमीर लोगों का भी राशन कार्ड बनवाया गया है जिन्हें अधिक से अधिक राशन दे दिया जाता है और गांव के गरीब लोगों का हक मार रहा है जिसमें ऐसे ही एक गांव निवासी अमीर व्यक्ति जिसका राशन कार्ड संख्या 21 42 2060 3976 है जिसकी शिकायत हमने जनसुनवाई पोर्टल पर की है जिसकी शिकायत संख्या 4 00 14 22000 8306 है ग्रामवासी चाहते हैं की राशन डीलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें समय पर पूरा राशन मिलना चाहिए जिससे वह ऐसे लोग लॉक डाउन में कोरोना वायरस महामारी के चलते भूखे सोने के लिए मजबूर न हो सके ।