रमजान का पवित्र माह शुरू पूरे महीने होगी खुदा की इबादत

 बुलन्दशहर : खानपुर रमजान का पवित्र माह शुरू होते ही शनिवार को रोजेदारो ने रमजान माह का पहला रोजा रखा और खुदा की इबादत कर खुदा से अपने गुनाहो की तौबा की मुस्लिम समुदाय का पवित्र माह रमजान 25 अप्रेल से शुरू हो चुका है रमजान के पवित्र माह मे पूरे महीने खुदा की इबादत की जाती है मुस्लिम धर्मगुरूओं के अनुसार रमजान के पाक महीने में अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों का खजाना लुटाता है और भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत करने वालों के गुनाह माफ हो जाते हैं रमजान के पवित्र माह में दोजख के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं और जन्नत की राह खोल दी जाती हैं रमजान का महीना तमाम इंसानों के दुख-दर्द और भूख-प्यास को समझने का महीना है ताकि रोजेदारों में भले-बुरे को समझने की सलाहियत पैदा हो अल्लाह ने हिदायत की सबसे बड़ी किताब यानी कुरान शरीफ को इसी महीने मे नाजिल किया था रमजान इस्लामी कलैण्डर का नवॉ महीना होता है मुस्लिम समुदाय मे इस महीने को अत्यंत पवित्र माना जाता है रमजान मुबारक माह को तीन हिस्सों मे बॉटा गया है रमजान माह के पहले दस दिनों में अल्लाह अपने रोजेदार बंदों पर रहमतों की बारिश करता है और दूसरे दस दिनों में अल्लाह रोजेदारों के गुनाह माफ करता है और तीसरे दस दिन दोजख की आग से निजात पाने के है ।