सालाबाद में मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व विधायक गुड्डू पंडित


बुलन्दशहर : छतारी थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद में पिटाई के कारण हुई नाबालिक बच्चे की मौत की खबर सुनकर क्षेत्र के जाने पहचाने गरीबों के मसीहा भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित मृतक के घर पहुंचकर परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना देने पहुंचे  और मृतक की नेत्रविहीन माँ रजनी देवी, को गले से लगा कर फूट-फूट कर रोने लगे परिवारजनों को हर सम्भव मदद करने की कही बात और मृतक की मां से कहा कि आपका बेटा नहीं मेरा भाई मरा है हर सम्भव आपकी बड़े बेटे के नाते में मदद करूंगा इसी बात को सुनकर मृतक की मां फूट-फूट कर रोने लगी और वहां खड़ी सभी जनता मां की रोने की चीख सुन कर सभी की आंखें नम हो गई मृतक की मां ने गुड्डू पंडित को बताया कि पुलिस ने मेरी कोई मदद नहीं की है पुलिस आरोपियों से मिलकर मामले में फैसला करने के लिए ही मुझ पर दबाव बनाती आई है जिससे मेरे बेटे की बेरहमी से की गई पिटाई के कारण मौत हो गई मृतक के मां की दुख भरी कहानी सुनकर पूर्व विधायक गुड्डू पंडित, ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, और एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह, को तत्काल फोन कर नेत्रविहीन मां को न्याय दिलवाने की बात कहीं ।