सभी छोटी बड़ी खबरें 20 अप्रैल 2020 12:00 बजे तक की.. 

 ➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार पार, देशभर में कोरोना के 17265 लोग संक्रमित हैं, देशभर में 543 लोगों की कोरोना से मौत हुई, अबतक कोरोना से 2546 मरीज ठीक हुए हैं, 24 घंटे में कोरोना के कुल 1553 नए केस, 24 घंटे में देश में  36 लोगों की मौत हुई, 


➡महाराष्ट्र- ग्रीन, ऑरेंज जोन में कुछ हद तक छूट, औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति दी, मुंबई का पूरा क्षेत्र रेड जोन में आता है, मजदूरों को राशन देने की सुविधा मिली, 


➡दिल्ली- लोकसभा,राज्यसभा का कामकाज आज से शुरू, सचिवालय का रूटीन काम आज से शुरु होगा, आज से अफसर सचिवालय में बैठने लगेंगे, संयुक्त सचिव रैंक और उससे ऊपर के अफसर, 


➡दिल्ली- गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा पत्र, कुछ राज्यों ने अनुचित छूट के आदेश दिए, जो केंद्र की गाइडलाइन का उल्लंघन- केंद्र, 'गाइडलाइन से अधिक छूट की इजाजत नहीं, 


➡दिल्ली- MP के कुछ जिलों में लॉकडाउन से छूट मिली, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पूरी तरह लॉकडाउन, सिर्फ 26 जिलों में कुछ गतिविधियों की अनुमति, 


➡मेरठ- सऊदी में रह रहे युवक का हुआ निकाह, सऊदी में दूल्हा, मुंबई में दुल्हन, मेरठ में निकाह, नायब शहर काजी ने फोन के जरिए कराया निकाह।
लखनऊ- आज से टोल टैक्स वसूली हुई शुरू, रात 12 बजे से टोल टैक्स वसूली शुरू, NHAI ने राज्य सरकार को अवगत कराया, प्रदेश के सभी जिलों को सूचना भेजी थी, जिलाधिकारियों को सूचित किया गया था, सभी टोल प्लाजा पर की जा रही वसूली, 


➡लखनऊ- केजीएमयू की जांच रिपोर्ट में 12 नए संक्रमित, 1031 सैंपल की जांच में 12 लोग संक्रमित हैं, 2 कोरोना संक्रमित सिविल अस्पताल में भर्ती, 10 कोरोना संक्रमित SNMC आगरा में भर्ती हैं, 


➡लखनऊ- कोबास मशीन जल्द PGI  में होगी इंस्टाल, कोरोना की जांच के लिए होगी इंस्टाल, 10.86 करोड़ से ज्यादा कीमत है मशीन, एक दिन में 1200 जांचे हो सकेगी, देश में लगने वाली दूसरी मशीन होगी, 


➡लखनऊ- 10.30 बजे मुख्यमंत्री योगी मीटिंग करेंगे, टीम-11 अफसरों के साथ CM की मीटिंग, लोकभवन में कोरोना को लेकर समीक्षा करेंगे, आज से दी जाने वाली छूट की समीक्षा करेंगे, पिछले 24 घंटों के हालातों पर भी होगी चर्चा, 


➡लखनऊ- रोजगार दिलाने के लिए लगेगा मेला, लॉकडाउन के चलते बढ़ी बेरोजगारी, 5 लाख मजदूर दूसरे राज्यों से आए, बैंकों से कर्ज दिलाने के लिए समिति गठन, 


➡लखनऊ- हजरतगंज के कार्टन होटल के लॉन में आग, कूड़े के ढेर में लगी आग से मची हड़कंप, दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी, 


➡मेरठ- सुंदर भाटी के भतीजे से IPS की चैट का मामला, IPS अजयपाल शर्मा के खिलाफ SIT जांच शुरू, गैंगस्टर सुंदर भाटी के भतीजे अनिल से हुई चैट, 6 माह से पुलिस मुख्यालय में दबा था मामला, DGP के आदेश पर IPS के खिलाफ SIT जांच शुरू, SSP नोएडा रहते अनिल भाटी से IPS के संबंध, 


➡ग्रेटर नोएडा- टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल वसूली हुई शुरू, रात 12 बजे से वाहनों से टोल लेना हुआ शुरू, टोल शुरू होने पर प्लाजा पर वाहनों की कतार, पिछले माह से अस्थाई रूप से टोल टैक्स था बंद, दादरी के जीटी रोड पर NHAI प्लाजा का मामला, 


➡बिजनौर- एसआई की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीज के संपर्क में आने से हुआ कोरोना, बिजनौर के नहटौर में तैनात है एसआई, बिजनौर में कोरोना पॉजिटिव का बढ़ा ग्राफ, कुल 23 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि-DM, 


➡मथुरा- कोरोना के बीच तेंदुए ने फैलाई दहशत, 2 दिन से क्षेत्र में दिखाई दे रहा तेंदुआ, दहशत से ग्रामीणों का खेत में जाना बंद, देर रात जानवर की तस्वीर कैमरे में कैद, आगरा से वाइल्ड लाइफ की टीम रवाना, गोवर्धन के कस्बा अडींग का है मामला, 


➡मेरठ- अस्पताल अकाउंटेंट की कोरोना से मौत का मामला, संतोष अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज, लाइसेंस रद्द, प्रशासन को सूचना दिए बिना ही इलाज किया था, अस्पताल में 2 दिन भर्ती रहा था मृतक चंद्रपाल, संपर्क में आए 100 से अधिक लोग क्वारंटाइन हैं, 


➡मेरठ- वीजा उल्लंघन करने वाले जमातियों का मामला, अस्थाई जेलों में रखे जाएंगे विदेशी जमाती, विदेशी जमातियों का क्वॉरेंटाइन हुआ है खत्म, 9 जमातियों पर दर्ज है वीजा उल्लंघन का केस, 


➡ग्रेटर नोएडा- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मिली सजा, पुलिस ने युवक से लगवाई सड़क पर उठक-बैठक, बिना मास्क निकले युवकों को पुलिस ने रोका, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा था पालन, 


➡सोनभद्र- युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला, जीतू चौधरी की पिटाई का वीडियो वायरल, स्टोन क्रेशर प्लांट पर जीतू की पिटाई हुई, कर्मचारी,कुछ अन्य लोग कर रहे थे पिटाई, ओबरा क्षेत्र के बिल्ली जंक्शन के पास हत्या, 


➡सहारनपुर- 2 दिन बंद रही थोक मंडी सीमित, आज अम्बाला रोड पर बनाई थोक मंडी, हॉटस्पॉट के चलते नई जगह थोक मंडी, यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, कुतुबशेर क्षेत्र के अम्बाला रोड का मामला, 


➡शामली- फल तोड़ने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार, संघर्ष में एक पक्ष की महिला सहित 4 घायल, सभी लोग जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए, कांधला थाना क्षेत्र के गांव आल्दी का मामला, 


➡कानपुर- जनता ने पनकी रोड चौकी का घेराव किया, राशन ना मिलने से पुलिस चौकी का घेराव, गरीब,असहाय और मजदूरों को हुई परेशानी, 3 दिन से राशन के लिए लगा रहे हैं चक्कर, कल्यानपुर में राशन के लिए लोग परेशान हैं, महिलाएं राशन के लिए इंतजार कर रही हैं, 


➡कानपुर देहात- महाराष्ट्र से आए 118 लोग रोके गए, जिले की सीमा पर पुलिस ने रोका है, सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, एक युवक का सैंपल भी लिया गया है, सभी क्वारंटीन सेंटर पर भेजे गए हैं, 


➡आगरा में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन, लोगों से सख्ती से निपट रही आगरा पुलिस, आगरा में 255 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, दूध मंडी,सब्जी मंडी और सभी प्रतिष्ठान बंद, 


➡सुल्तानपुर- अंग्रेजी और देशी शराब के ठेके पर चोरी, भारी मात्रा में अंग्रेजी,देशी शराब बरामद, कार सवार युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया, देहात कोतवाली के कामतागंज का मामला, 


➡आगरा- किशोरी की आत्महत्या का वीडियो वायरल, सुसाइड से पहले किशोरी ने बनाया वीडियो, पिता और चाचा पर लगाए गंभीर आरोप, मारपीट और उत्पीड़न के लगाए थे आरोप, चाचा ने किशोरी को दिया था अवैध असलहा, 


➡प्रतापगढ़- बम लेकर गांजा लेने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, गांजा ना मिलने पर बदमाश ने फोड़ा बम, हाथ में फटा बम,तीन लोग गंभीर घायल, हिस्ट्रीशीटर समेत 3 लोग गंभीर घायल, आरोपी बदमाश को हिरासत में लिया गया, कुंडा कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी का मामला, 


➡कानपुर देहात- टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल वसूली हुई शुरू, रात 12 बजे से वाहनों से टोल लेना किया शुरू, टोल प्लाजा पर वाहनों की लगी लंबी कतार, अकबरपुर क्षेत्र का बारा टोल प्लाजा हुआ शुरू, 


➡लखीमपुर- लॉकडाउन में कैश निकालने की व्यवस्था, गांव में भुगतान की प्रदेश में चौथी रैंकिंग, सीडीओ के निर्देश पर गांव-गांव व्यवस्था, रोस्टर के हिसाब से गांव में मोबाइल ATM, एक करोड़ से ज्यादा निकासी गांव में हुई, 


➡बलरामपुर- प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी, 700 किलोमीटर पैदल चले मजदूर, झांसी से पैदल चलकर बलरामपुर पहुंचे, मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया, पचपेड़वा के खादर गांव के हैं 7 मजदूर, 


➡फिरोजाबाद- डॉक्टर,स्वास्थ्यकर्मी 14 दिन तक क्वारंटीन, कोरोना मरीजों का ये लोग इलाज कर रहे थे, 7 दिन की ड्यूटी के बाद क्वारंटीन किए गए, परिवार से दूर 14 दिन तक अकेले रहेंगे सभी, 


➡शामली- लॉकडाउन को लेकर पुलिस की अनोखी पहल, हाथों में तख्ती लेकर सड़क पर उतरे पुलिसकर्मी, लोगों को दे रहे लॉकडाउन के पालन का संदेश, पुलिस की तख्ती पर लिखा संदेश 'घर पर बैठें, 


➡लखीमपुर- आज से खुलेंगे सरकारी दफ्तर,कार्यालय, दफ्तरों को जारी किया गया गाइडलाइन, 29 तरह की सेवाएं आज से जारी रहेंगी, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, 


➡रायबरेली- पूर्व की भांति जारी रहेगा लॉकडाउन, नहीं खुलेंगे कार्यालय और प्रतिष्ठान, डीएम ने एडीएम को नोडल बनाया है, निर्धारित गतिविधियों का संचालन देखेंगे, 


➡कन्नौज में लॉकडाउन का उल्लंघन जारी, कन्नौज में किसी तरह की छूट नहीं दी गई, सुबह से सड़क पर लापरवाह लोग नजर आ रहे, 


➡फिरोजाबाद के टोल प्लाजा पर टोल वसूली शुरू, बिना टोल दिए नहीं निकल पाएंगे कोई भी वाहन, टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी, 


➡बांदा - 13 नए मरीज क्वारंटीन वॉर्ड में भर्ती, वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 28 हुई, 39 सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं, 


➡फिरोजाबाद में बेमौसम बारिश से किसान परेशान, बूंदाबांदी के बाद किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई, बूंदाबांदी से तापमान गिरा,गर्मी से मिली राहत, 


➡मेरठ- लॉकडाउन में मेरठ में कोई छूट नहीं, सभी उद्योग-धंधे बंद रखने के आदेश, मेरठ समेत वेस्ट यूपी हाईरिस्क जोन में, 


➡अमरोहा- हॉटस्पॉट क्षेत्र में प्रशासन की पहल, डॉक विभाग घर-घर पहुंचा रहा राशि, बैंक जाने की जरूरत नहीं,घर पर मिलेगा पैसा, 


➡️इटली में 1 लाख 78 हजार से अधिक लोग कोविड-19 के मरीज, 


➡️अमेरिका: 7 लाख 59 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, 40 हजार से ज्यादा की मौत, 


➡️अमेरिका में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 1,997 लोगों की मौत, 


➡️दुनिया भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 लाख के पार, 


➡️कोरोना के इलाज के लिए एक अभूतपूर्व प्रयास शुरू किए गए: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, 


➡️पाकिस्तान में कोरोना के 869 नए मामले, मरीजों की कुल संख्या 8,348,


➡️कनाडाः नोवा स्कोटिया में चली गोली, घटना में संदिग्ध समेत 10 लोगों की मौत, 


➡️जापान के होन्शू में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, 


➡️अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 40 हजार के पार, 


➡️देश भर में कोरोना के कुल 16,116 मरीज, अब तक 519 लोगों की मौत, 


➡️दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 110 नए केस, 2 की मौत, 


➡️दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2 हजार के पार, 


➡️मुंबईः पालघर हत्याकांड में पुलिस ने 101 लोगों को हिरासत में लिया,