सभी छोटी बड़ी खबरें, 25 अप्रैल 2020 सुबह 8:00 बजे तक की

 ➡दिल्ली- विश्व में कोरोने से 192207 लोगों की मौत, विश्व में 2750877 लोगों को कोरोना, अमेरिका में कोरोना से आज 7 लोगों की मौत, स्पेन में आज कोरोना से 367 लोगों की मौत, ईरान में आज कोरोना से 93 लोगों की मौत, बेल्जियम में आज कोरोना से 189 लोगों की मौत, नीदरलैंड में आज कोरोना से 112 लोगों की मौत।  


➡दिल्ली- कोरोना संकट पर सेना से की बात, सेना के तीनों अंगों के प्रमुख ने की वार्ता, सीडीएस बिपिन रावत से की वार्ता, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की बातचीत।


➡दिल्ली- दिल्ली के पत्रकारों की रिपोर्ट निगेटिव आई, पहले दिन के 159 पत्रकारों के टेस्ट निगेटिव, सभी 159 पत्रकारों की रिपोर्ट निगेटिव आई।  


➡लखनऊ- आरएसएस ने किया हवन पूजन का आवाहन, विश्व संवाद केन्द्र  जियामऊ में होगा हवन, अक्षय तृतीया पर संघ ने किया आवाहन, कोरोना महामारी को लेकर करें हवन-पूजन, 26 अप्रैल के दिन घर में करें हवन पूजन, विभिन्न मत, पंथ, संप्रदाय,संघ कार्यकर्ता हवन करें, संघन ने घरों में सुबह हवन करने का आवाहन किया, अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में हवन करें, सुबह 7 से 11 बजे के बीच हवन करें-संघ, डा. मोहन भागवत का नागपुर से उद्बोधन होगा।


➡लखनऊ- अब चंदन अस्पताल में मिला कोरोना मरीज, दो कोरोना पॉजिटिव चंदन अस्पताल में मिले, एक कोरोना पॉजिटिव गोमतीनगर विस्तार का, एक कोरोना पॉजिटिव श्रावस्ती का रहने वाला है, निजी पैथॉलॉजी में कराई कोरोना की जांच, गोमतीनगर विस्तार में मिला कोरोना पॉजिटिव, चंदन हॉस्पिटल के दो कोरोना केस शिफ्ट, दोनों पॉजिटिव मरीजों PGI शिफ्ट किए गए, चंदन हॉस्पिटल ने नियमों की अनदेखी की।


➡लखनऊ- सीएम को अभियोजन अफसरों ने सौंपा चेक, 21.32 लाख का चेक सीएम योगी को सौंपा, 5 केडी आवास पर सीएम योगी को सौंपा चेक, अपर निदेशक अभियोन आशुतोष पांडेय रहे मौजूद, संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह भी रहे मौजूद, कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए दी धनराशि।


➡लखनऊ- ऐशबाग ईदगाह में देखा जायेगा चांद, आज शाम 6 बजे देखा जायेगा रमज़ान का चांद, मरकज़ी चांद कमेटी के चेयरमैन देखेंगे चांद, मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी देखेंगे चांद, चांद देखने के बाद रमज़ान की पहली तारीख़ का एलान।      


➡लखनऊ- आज शाम देखा जायेगा रमज़ान का चांद, शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष सैफ अब्बास देखेंगे चांद, अपने घर से मौलाना सैफ अब्बास देखेंगे चांद, चांद दिखने के बाद रमज़ान की तारीख़ का एलान।  


➡लखनऊ- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर के अन्दर लगे पंखे में फंदा लगाकर दी जान, मासूम बेटी के साथ रहती थी महिला, मीना मार्केट के घर में की आत्महत्या, गाज़ीपुर के इन्दिरानगर का मामला।  


➡लखनऊ- मंत्री मोहसिन रजा की मुस्लिम समाज से अपील, रमजान के पवित्र महीने में घर में ही करें इबादत, रमजान माह में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दें-रजा।


लखनऊ- क्रिश्चियन कॉलेज के प्रिंसिपल का निधन ,  प्रिंसिपल डॉ. मुकेश पति का निधन ,  लुआक्टा ने निधन पर शोक व्यक्त किया।         


➡उन्नाव- बीजेपी विधायक ने नहीं दिया फंड, कोरोना फंड में मदद का लेटर वायरल,नही दी निधि, निधि से मदद का लेटर खुद किया वायरल, एक करोड़ मदद का लेटर वायरल किया, अभी तक विधायक ने नही जारी को कोई पत्र, विधायक बम्बालाल ने कोरोना में मदद नहीं की, सफीपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक हैं बम्बालाल।


➡मथुरा- मथुरा में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हुई, कोरोना मरीज के भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव, मथुरा में आज दो कोरोना पॉजिटिव मिले, मथुरा में 26 इलाके हॉटस्पाट घोषित, 150 से अधिक लोगों की रिपोर्ट आना बाकी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि।    


➡फर्रुखाबाद- आर्थिक तंगी के चलते युवक ने लगाई फांसी, भुखमरी की कगार पर पहुंच गया था युवक, लॉकडॉउन में नहीं मिल रही थी सुविधा, बच्चों को भी खाना नहीं खिला पा रहा था युवक, नवाबगंज बेग के मजरा हईपुर का मामला।    


➡गाजियाबाद- सीएमओ ने जारी की डॉक्टर्स की सूची, 17 सरकारी-69 निजी डॉक्टर्स की सूची, सभी डॉक्टर्स टेली मेडिसिन के लिए उपलब्ध, डॉक्टर्स से फोन परामर्श ले सकेगे लोग, IMA के सहयोग के बाद सूचना जारी की।


➡वाराणसी- भगवान की प्रतिमा पर पैर रखने का मामला, पैर रखने की फोटो सोशल मीडिया में वायरल, मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया, आजाद कुमार गौतम को पुलिस ने अरेस्ट किया,  153A,295,505 IPC व 67 IT एक्ट में केस।  


➡संभल- क्वारेंटाइन में भर्ती व्यक्ति की मौत, मृतक पहले से लकवाग्रसत था, मृतक की कोरोना जांच निगेटिव थी, मुरादाबाद के निजी अस्पताल में था भर्ती, कोरोना टीम के नोडल अधिकारी ने की पुष्टि, हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन का मामला।


➡बहराइच- कोरोना पॉजिटिव महिला पर केस दर्ज, महिला सहित 19 लोगों पर दर्ज हुआ केस, गाज़ियाबाद से लौटने के बाद की थी पार्टी, लॉकडाउन में महिला ने घर पर की थी पार्टी, बहराइच के थाना दरगाह क्षेत्र का मामला।


➡फिरोजाबाद- कमिश्नर अनिल कुमार ने किया निरीक्षण, आईजी रेंज सतीश गणेश ने भी किया निरीक्षण, हॉटस्पाट इलाकों की व्यवस्था का लिया जायजा, लॉकडाउन का पालन कराने का दिया निर्देश, रमजान को लेकर व्यवस्था की समीक्षा की।


➡कानपुर- कानपुर में कोरोना का कहर जारी, कानपुर में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, SPO कार्यालय का एक सिपाही भी पॉजिटिव, कुलीबाजार इलाके में ड्यूटी पर था, कानपुर में कोरोना के मरीज 130 के पार ,  19 मदरसा छात्रों को कोरोना पॉजिटिव,  एक कोरोना मरीज कर्नलगंज इलाके का।    


➡बुलंदशहर- कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 हुई,  एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, नगर पालिका सभासद की रिपोर्ट पॉजिटिव, 18 अप्रैल को क्वारेंटाइन किया गया था सभासद, मरीजों के परिवार को भी किया क्वारेंटाइन।


➡कुशीनगर- GPS लगे गिद्ध पक्षी के मिलने का मामला, नेपाल के ‘बर्ड कन्जर्वेशन नेपाल’ से आया, वल्चर ब्रीडिंग सेंटर’ में चल रहा काम, मुम्बई के BNHS के साथ कोलैबोरेट है, गिद्ध को नवम्बर 2019 में छोड़ा गया था, गिद्ध के मूवमेंट को ट्रैकिंग कर रिसर्च, गिद्ध को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, स्वस्थ होने पर फिर छोड़ा जाएगा गिद्ध, बरवापट्टी के रामपुर पट्टी में मिला था गिद्ध।


➡वाराणसी- एंबुलेंस चालकों का डॉक्टरों पर आरोप, PPE किट-अन्य सामग्री मांगने पर अभद्रता, चालकों ने अभद्रता से नाराज होकर रोका कार्य, सीएमओ ने मामले में किया हस्ताक्षेप, आरोपी डॉक्टरों पर कार्रवाई होगी - CMO, CMO के आश्वासन पप चालकों ने शुरू की सेवा।     

➡सुल्तानपुर- पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की,  कल रात पुलिस ने शराब भरी गाड़ी पकड़ी, स्टॉक रजिस्टर से मिलान पर पकड़ी गई गड़बड़ी, चांदा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला।


➡पीलीभीत- मजदूरों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, मधुमक्खी के काटने से एक की मौत, एक मजदूर मधुमक्खी के काटने से घायल,  पूरनपुर के परसादपुर पचपेड़ा का मामला।  


➡प्रयागराज - हाईकोर्ट इलाहबाद ने किया प्रोन्नत, 130 जजों को किया गया प्रोन्नत, तैनात जिलों में ही किया गया प्रोन्नत,  कुछ जजों के कार्यक्षेत्रों में किया बदलाव।      


➡लखीमपुर- डायग्नोस्टिक सेंटर की लापरवाही आई सामने, बिना सेनेटाइजर किए कर रहे लोगों की जांच, मरीज नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, निघासन में प्लस डायग्नोस्टिक सेंटर का मामला।

➡कुशीनगर- कालाबाजारी का मुख्य आरोपी अरेस्ट, मुख्य आरोपी ब्रह्मचारी चौबे अरेस्ट, लॉकडॉउन में कर रहा था कालाबाजारी, रामकोला के मेहदीगंज में अरेस्ट।    


➡देवरिया- कोटेदार-प्रधान के लड़के की दबंगई, शिकायतकर्ता पर बरसाए लाठी-डंडे, लाठियों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़ित ने कोटेदार की शिकायत की थी, मदनपुर के नकईल गांव का मामला।


➡हरदोई- सण्डीला नगर में कल से पूर्णतया लॉक डाउन, तीन दिन तक नगर पूरी तरह से बंद रहेगा, मेडिकल स्टोर, किराना दुकान भी बंद, स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर करेगी जांच।      


➡कानपुर- कानपुर में कोरोना का कहर जारी, कानपुर में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, SPO कार्यालय का एक सिपाही भी पॉजिटिव, कुलीबाजार इलाके में ड्यूटी पर था।      


➡हमीरपुर- कुएं में गिरे सांड को नहीं निकाल पाए, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, कुएं में घंटों से गिरा है सांड,रेस्क्यू नहीं, थाना कुरारा के भैसापाली गॉंव का मामला।      
         
➡बाराबंकी- अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, घर का सारा सामान जलकर खाक, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, सिरौलीगौसपुर थाना क्षेत्र का मामला।


➡रामपुर- लुधियाना से आए 7 लोग पकड़े गए, मुरादाबाद से पैदल उन्नाव जा रहे थे सातों, पकड़े गए लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा।            


➡फिरोजाबाद- भाई ने भाई को मारी गोली, शराब के नशे में भाई को मारी गोली, गोली लगने से भाई हुआ घायल, घायल भाई अस्पताल में भर्ती ।