ठेली पर रखकर पहुंचा रहे हो घर घर गरीबों को समान
बिजनौर : कहा जाता है कि शिक्षक ही युग निर्माता होता है और छात्र राष्ट का भाग्य विधाता ये बात बिजनौर जिले के नूरपुर के रहने वाले सरदार अभिषेक सिंह कोमल पर पूरी तरह सटीक बैठती है पेशे से शिक्षक अभिषेक सिंह कोमल रोजाना लाक डाउन के कारण रोज़ी रोटी से जूझ रहे गरीब मजलूमों की मदद करना अपना धर्म मानते हैं कोरोना वायरस की मार गरीब मजदूरों पर देखने को मिलने लगी हैं इस मार से जूझने वालों को खुद ठेली पर राहत सामग्री लेकर सरदार अभिषेक सिंह मानवता का फर्ज निभा गांव गांव जाकर कोरोना वायरस की वज से महामारी की मार झेल रहे जरूरतमंद लाचार गरीबों को घर घर राहत सामग्री पहुंच रहे हैं उनके इस जज्बा को देखकर लोग दातो टले उंगली दबा रहे हैं श्री कोमल का कहना हैं कि ये हमारे देश पर आपदा का समय है देश संकट की घड़ी से जूझ रहा है ऐसे में हर देशवासी को चाहिए कि गरीबों की मदद के लिए आगे आए उन्होंने कहा कि जन्म से कोई गरीब नहीं होता ईश्वर ने जिसको बख्शा हैं उसे आगे बढ़ कर मदद के लिए आगे आना चाहिए हम सरदार अभिषेक सिंह कोमल के इस जज्बे को लख लख सलाम करते हैं।