सेवानिवृत्त शिक्षक दम्पति ने पेंशन से जिलाधिकारी राहत कोष में दिया 11,000 रुपए


बुलन्दशहर : देश व प्रदेश में चल रही कोराना वायरस की महामारी के चलते लोगों को राशन की समय पर पूर्ति कराए जाने हेतु बुलन्दशहर जिला अधिकारी राहत कोष में एक सेवानिवृत्त शिक्षक दम्पति ने अपनी पेंशन में से 11000 रूपये की राशि का चेक  एडीएम रविन्द्र कुमार, को दिया कोरोनावायरस की महामारी से गरीब लोगों को जीवन यापन करने में हो रही समस्या को देखते हुए देवीपुरा प्रथम निवासी सुरेश चन्द्र शर्मा एवं रुकमणी देवी सेवानिवृत्त शिक्षक दम्पति ने अपनी पेंशन मे से कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी राहत कोष में 11000 रूपए का चेक एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार को सौंपा सुरेश चन्द्र शर्मा, ने बताया कि इस संकट की घड़ी में महामारी के चलते जंग में जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अपील पर राहत कोष में यह धनराशि देने का मन बनाया है साथ ही रुकमणी देवी ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी से जूझ रहा है ऐसे में हम सब को आगे आकर अपने देश व देशवासियों की मदद के लिए आगे आना चाहिए जहां समाजसेवी लोग आगे बढ़कर गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं उनके जीवन यापन को बेहतर बनाने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं तथा सभी सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी से एक दिन का वेतन इस महामारी में देकर योगदान कर रहे हैं इसी से प्रेरित होकर सेवानिवृत्त शिक्षिका ने अपने पति के साथ मिलकर जिलाधिकारी राहत कोष बुलन्दशहर में अपनी पेंशन में से 11000 रूपए का चेक एडीएम को देखकर सराहनीय कार्य किया है जिससे कि बेसहारा लोगों को समय पर भोजन व जरूरत की सामग्री पहुंचाई जा सके।