शिकारपुर बंद बोरे में बन्दर का शव मिलने से बना चर्चा का विषय

 आज दुसरी बार बोरे में बन्द बन्दर महाराज आखिर कौन मार रहा है बन्दरों को "शिवम शिकारपुरिया


शिकारपुर : क्षेत्र के गांव हुलासन मार्ग पर मृत्क बन्दर महाराज की सुचना बड़े भाई बिजेंद्र सैनी द्वारा प्राप्त होने पर तत्काल अपने बजरंगी भाई कौशल सैनी नगर सह संयोजक बजरंग दल शिकारपुर विशाल सैनी हेमंत चौधरी प्रखंड संयोजक बजरंग दल शिकारपुर यथा स्थान पहुचें पहुचने के बाद शिवम शिकारपुरिया नगर संयोजक बजरंग दल शिकारपुर को अवगत कराने पर बन्दर महाराज को भूमि दहन किया गया ।