शिकारपुर, पीएनबी बैंक से पैसा निकलने वालों को पढाया जाता है प्रति दिन कोरोना बचाव का पाठ

 "अनावश्यक घरों से बाहर न निकले लोग सुरिक्षित रहे तथा दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे,


शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव अहमदगढ़ में मंगलवार को लॉक डाउन में पंजाब नेशनल बैंक पर महिला पुरुषों की पैसा निकालने के लिये दोनों तरह लगी लाईन जिसकी सुरक्षा व्यवस्था की जुम्मेदारी एस आई सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में अपने साथी सुरक्षा कर्मियों से मुस्तेदी से कराई जा रही है ड्यूटी वही पुलिस कर्मियों द्वारा बैंक पर हर आने जाने वाले महिला पुरुष को लॉक डाउन तथा कोरोना वायरस के बचाव संबंधी टिप्स दिए जा रहे है जो महिला बैंक से पैसे निकालने के लिये आई थी कुछ ने कपड़ा मुँह से लपेटे हुये थी कुछ लापरवाह उनको समझाकर मास्क अथवा कपड़े से मुँह पर कपड़ा बांधने के लिये प्रेरित किया गया साथ ही एस आई ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है और जो लोग अनावश्यक घरों से बाहर निकलेंगे पर सख्त कार्यवाही की जायेगी अधिक जरूरी कार्य से ही बाजार आये अन्यथा अपने घरों पर रहकर लॉक डाउन के नियमों का पालन करें लॉक डाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही वही एस आई सत्यपाल सिंह, कुछ वाहनों के काटे चालान तथा पुलिस की सख्त चैकिंग देखकर लोग इधर उधर के रास्तों से वाहन निकालते हुए नज़र आये इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे कांस्टेबल ईश्वर चंद कटारिया महिला कांस्टेबल रेशमा पी आरडी जवान तथा होमगार्ड अपनी ड्यूटी को लेकर सजग नजर आये।