शिकारपुर : कोरोना वायरस को लेकर जहां एक और महामारी का खौफ बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर शिकारपुर नगर पालिका कर्मचारी निजात दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं लगातार वार्ड नम्बर 18 के सभासद चीनू उर्फ विवेक जैन, ने अपने वार्ड का भ्रमण कर कोने-कोने में सैनिटाइजर से छिड़काव करवाया और अपनी मौजूदगी में वार्ड 18 कि गली-गली में व कूचे-कूचे में पानी के टैंकर में सैनिटाइजर भरवा कर नालियों में छिड़काव करवा रहे हैं जिससे को कोरोना जैसी बीमारी को समाप्त किया जा सके सभासद चीनू उर्फ विवेक जैन, ने बताया कि लॉक डाउन का सभी नगरवासी पालन करें।
शिकारपुर वार्ड नम्बर 18 को किया गया सैनिटाइज सतर्कता बीमारी से बचाव के लिए उठाया गया कदम