बुलन्दशहर : सिकन्द्राबाद राष्ट्र पर कोरोना के रूप में आयी आपदा ने आर्थिक रूप से भी देश को बड़ा नुकासान पहुँचाया है इस वैश्विक महामारी से उभरने के लिए देश की बडी-बडी समाजिक संस्थाए आगे आई है गुरूवार को नगर की भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के द्वारा देश में चल रही कोरोना जैसी भीषण आपदा की मदद के लिए कोविड -19 में परिषद परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर मुख्यमंत्री राहत कोष लिए 21हजार रूपये का चैंक उपजिलाधिकारी रविशंकर सिंह को सौपा जिससें प्रदेश सरकार को कोविड-19 के लिए सहायता मिल सकें इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष श्याम शर्मा, ने बताया कि 11 हजार रूपयें की धनराशि का चैंक भारत विकास परिषद रिलीफ फंड में भी जमा कराया। जिससे देश में चल रही आपदा में जरूरमंदों को सहयोग प्रदान हो सके इसी दौरान परिषद ने पूर्व में भी 25 परिवारों को राशन भी उपलब्ध कराया था साथ ही बताया कि परिषद द्वारा इस प्रकार की आपदा आने पर हमेशा समाजिक सेवा देने के लिए तत्पर रहेगा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो तहसील स्तर पर क्षेत्र में कानून व्यवस्था आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराने में जो कार्य किया जा रहा है भारत विकास परिषद उसके लिए प्रशासन का आभर प्रकट करता है। इस मौके पर श्याम शर्मा ,अभिषेक सिंघल,डाॅ पवन दीक्षित, मुकुल गोयल, दीपक गौड मौजूद रहे।
सिकंदराबाद, एसडीएम को भारत विकास परिषद ने सौपा 21 हजार का चैक